इंग्लैंड vs भारत , दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार डेब्यू :
इंग्लैंड और भारत के बीच में दूसरा टेस्ट मैच जो विशाखापट्टनम में होने वाला है, वाई एस राजशेखर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से। जो की आज शुरू हो गया है और इस मैच में भारत ने टॉच जीतकर के बैटिंग करने का निचश्य किया है। जो की आज रजत पाटीदार के लिए एक टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका है जो उन्हें BCCI के द्वारा इस मैच में मिला है। रजत पाटीदार पेले भी आईपीएल में खेल चुके है और अन्य स्टेट लेवल मैच में भी इनका खेल प्रदर्शन बढ़िया रहा है जो आज इन्हे इस मुकाम तक लेकर आया है। रजत पाटीदार को पहले भी भारतीय टीम में शामिल करने के लिए मांग रही है उनकी बल्लेबाजी को देख कर के जो आज हो ही गया।
जाने कौन है रजत पाटीदार :
रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 में इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ है। और जब वो 10 साल के थे तब उन्होंने क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया था। अब वो एक इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर है, जो Right Handed Batter और एक बढ़िया ऑफ स्पिनर बॉलर भी है। रजत पाटीदार इससे पहले ,मध्य प्रदेश में अपने स्टेट लेवेल गेम में खेला करते थे और वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में IPL के मेंबर रह चुके है।
वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए अग्रणी रन स्कोरर थे, जिसमें आठ मैचों में 713 रन थे।अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम के टीम में रखा गया था रजत पाटीदार ने अपना इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण 9 अप्रैल 2021 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए किया था। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के फ़रवरी 2021 में हुए ऑक्शन में इन्हे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इन्हे 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।
भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं , पहले वनडे में
रजत पाटीदार, जिन्होंने 2021 में RCB के जरिए IPL में अपना डेब्यू किया, का सफर कुछ कहानीक तथ्यों के साथ है। पहले सीजन में, जैसे कि कहा जा रहा है, उन्होंने मात्र 4 मैच खेल पाए। लेकिन, 2022 का सीजन आया और उन्हें मिले 8 मैचों ने खेल कर दिखाया कि वे अद्वितीय हैं।
उनकी सबसे यादगार प्रदर्शनी थी एलिमिनेटर मुकाबले में, जब उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सेंचुरी लगाई और टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया। इस दमदार शतक के बाद, स्थानीय चर्चाओं में उनका नाम चमका और उन्होंने खुद को क्रिकेट के चर्चित सितारे में गिना लिया।
ऐसे ही चमकीले पलों ने बताया कि किसी के सफल होने के लिए समय और मेहनत से कहीं अधिक की आवश्यकता है। रजत पाटीदार ने सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि दिलों में भी जगह बना ली है!