जन्म तथा शिक्षा
Kishan Soni Mandora का जन्म ( 12 फ़रवरी 2002 ) राजस्थान के जालोर में भाद्राजून में हुआ। इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भाद्राजून में ही पूरी की तथा अपनी आगे की शिक्षा JNVU से पूरी की है।
किशन सोनी अपने सुनार ( Goldsmith ) के काम के साथ साथ शायरी लिखना भी पसंद करते है।
शायरी में करियर की शुरुआत
इन्होने अपने करियर की शुरुआत 2020 के स्टार्टिंग से ही की है | लेकिन इन्होने अपने 1-2 वर्षो में अपने शायरी के करियर को काफी तेजी से प्रगति पर किया है।
यह काफी जगहों पर अपने शायरी के शो भी करने जाते है।
अभी ही कुछ दिनों पहले इन्होने अपना शो जयपुर में कई सारे शायरों के साथ में किया।
इन्होने Ek Khwaab Youtube चैनल पर भी अपनी शायरी का प्रदर्शन किया है
लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल और फैशन में भी किशन सोनी पीछे नहीं है किशन सोनी ज्यादातर फॉर्मल ड्रेस पहना पसंद करते है
और साथ ही साथ यह रोजाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शायराना अंदाज में वीडियो तथा पोस्ट भी अपलोड करते रहते है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट
इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7K Followers है।
इनके फेसबुक अकाउंट पर 2.8K Followers है।