Sky Force के बारे में :
यह मूवी 160 करोड़ के बजट में बनी 2025 की हिंदी भाषा में रिलीज़ होने वाली पहली इंडो – पाकिस्तान वॉर 1965 की कहानी की फिल्म है। जिसके निर्देशक अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी है। इस फिल्म के 1965 के वॉर की कहानी और हमारे भारत के वीर जवानो की बहादुरी को दिखाया गया। इस फिल्म का निर्माण जिओ स्टडीयो के तहत किया गया है।

Sky Force Box Office Collection :
24 Jan 2025 को रिलीज़ हुई इस मूवीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 12.25 करोड़ है इंडिया में ओपनिंग के दौरान का, व्ही दूसरी तरफ 2D में पुरे दिन में 47.14% सीट बुक की गयी थी और IMAX 2D में करीब 14.85% सीट बुक हुई थी।
इस में मुख्या किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है जो की एक आर्मी अफसर का रोले करते दिखे है। उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए 24 जनवरी को एक बाइक राइडिंग भी की थी 100 राइडर के साथ जो सभी Sky Force मूवी के नाम की टी शर्ट पहने हुए दिखे थे।
25 जनवरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो यह करीब 15.68 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा कुछ बॉक्स ऑफिस टिकट काउंटिंग की साइट के द्वारा यह ज्यादा भी हो सकता है क्योकि इसमें अभी नाईट के शो काउंट नहीं किये गए होने जो काउंटर से टिकट लेकर फिल्म देखना पसंद करते है।